बिहार में शराब तस्करी पर लगाम कसने की मुहिम में नालंदा जिले के मद्य निषेध विभाग ने वर्ष 2025 में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इंटरस्टेट और अंतर जिला शराब तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में कई बड़े गिरोहों की कमर तोड़ने में विभाग को कामयाबी मिली है। मद्य निषेध विभाग नालंदा के अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि जनवरी से दिसंबर 2025 के दौरान पूरे जिले में कुल 37,899 छापेमारी की गई। इस दौरान लगभग 2 करोड़ 45 लाख 70 हजार 150 रुपए मूल्य की शराब जब्त की गई। विभाग ने 52,827 लीटर देसी शराब और 6,313 लीटर विदेशी शराब बरामद की। शराब के अवैध कारोबार और सेवन के आरोप में कुल 1,992 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 1,132 शराब पीने वाले शामिल हैं। इन मामलों में कुल 1,971 एफआईआर दर्ज की गईं। कार्रवाई के दौरान 143 वाहन जब्त किए गए, जिनमें मोटरसाइकिल, टेंपो, चार पहिया वाहन और ट्रक शामिल हैं। विभाग की सख्ती का असर यह रहा कि 7 मामलों में 14 आरोपियों को सजा दिलाने में भी सफलता मिली। कई बड़े तस्करों को जेल भेजा गया, जिससे तस्करी के गिरोहों की आर्थिक रीढ़ टूट गई है। नववर्ष पर विशेष सतर्कता नववर्ष पर मद्य निषेध विभाग ने विशेष सतर्कता बरतते हुए तीन विशेष टीमें तैनात की हैं। अधीक्षक सुमन ने बताया कि जिले में कई पिकनिक स्पॉट हैं, जहां विशेष निगरानी रखी जा रही है। बिहार शरीफ, राजगीर और हिलसा में टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस बार निगरानी में आधुनिक तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा ड्रोन कैमरे का उपयोग कर संवेदनशील इलाकों पर नजर रख रहा है। वर्ष 2025 में नालंदा मद्य निषेध विभाग की यह कार्रवाई राज्य में शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है। विभाग का दावा है कि आने वाले समय में तस्करों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/IGHAtwa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply