नालंदा की बिंद थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़े शराब तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान में पुलिस ने एक पार्सल पिकअप वाहन से 2709 लीटर विदेशी शराब बरामद की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, तस्कर कूरियर सेवा की आड़ में इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहे थे। बिंद थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शेखपुरा से होते हुए बेनार मोड़ के रास्ते एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में शराब बिंद की ओर लाई जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद थाना पुलिस ने फोरलेन चौराहा के पास भट्ठा पर विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया। कूरियर कंपनी की आड़ में तस्करी थानाध्यक्ष ने बताया कि बेनार मोड़ की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध पिकअप को रोका। वाहन पर ‘ब्लू डार्ट डाक पार्सल’ अंकित था, जिससे यह एक सामान्य कूरियर वाहन जैसा प्रतीत हो रहा था। लेकिन गहन तलाशी लेने पर पिकअप में ‘मेड इन अरुणाचल प्रदेश 999 गोल्ड प्रीमियम व्हिस्की’ की 301 कार्टन बरामद हुए।” प्रत्येक कार्टन में 750 मिलीलीटर की 12 बोतलें थीं, जिससे कुल 3612 बोतलें और 2709 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। बाजार मूल्य के अनुसार, इस खेप की कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है। झारखंड और बिहार के दो तस्कर गिरफ्तार पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर और उपचालक दोनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक की पहचान झारखंड के चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी उदय कुमार पासवान उर्फ हुलेश्वर पासवान (28) के रूप में हुई है। उपचालक नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के घोरहरी गांव निवासी मिंटू कुमार (23) है। पुलिस ने पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है और उत्पाद अधिनियम के प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि यह महज शुरुआत है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस तस्करी के गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस पूछताछ के जरिए इस रैकेट के मास्टरमाइंड और आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुट गई हैं। यह एक संगठित अपराध प्रतीत होता है, जिसमें कई राज्यों से जुड़े लोग शामिल हो सकते हैं।
https://ift.tt/GKfOBEc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply