नालंदा में 13 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान मोहम्मद मिराज के बेटे मो. दिलशाद के तौर पर हुई है। मामला हरनौत थाना क्षेत्र के श्रीचंदपुर गांव का है।
चाचा रियाज ने बताया कि बच्चों के बीच रविवार की शाम किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद हमलोग समझाने गए तो पड़ोसी ने मारपीट किया। दिलशाद के साथ भी मारपीट की गई। उसका सिर फोड़ दिया गया। इसके बाद प्राथमिक उपचार के लिए कल्याण विगहा रेफरल अस्पताल पहुंचे। घर लौटते समय दिलशाद अचानक सड़क पर गश्त खाकर गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है की इलाज के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में पानी भरे गड्ढे गिरने से बच्चे की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।
https://ift.tt/w4RiIDx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply