नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मेहंदी बिगहा गांव के पास तब हुआ, जब दो बाइकों के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई और गिरे हुए दो युवकों को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। मृतक की पहचान उतरा गांव के रहने वाले गोरेलाल पासवान के 25 साल के बेटे कौशल कुमार और उतरा के रहने वाले विशुन कुमार के रूप में की गई है। घटनास्थल पर कौशल की जबकि इलाज के दौरान विशुन कुमार की मौत हो गई। तीन घायलों में उत्तरा निवासी सुक्खू कुमार, केवई गांव निवासी रौशन कुमार और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। दोनों बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार की शाम विपरीत दिशाओं से आ रही दो मोटरसाइकिलों के बीच जोरदार टक्कर हुई। एक बाइक पर दो लोग सवार थे, जबकि दूसरी पर तीन लोग थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों पर सवार सभी पांच लोग सड़क पर जा गिरे। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने सड़क पर गिरे हुए कौशल कुमार को कुचल दिया। कौशल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अन्य चार घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से तुरंत नूरसराय अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान विशुन की भी मौत हो गई। डीएसपी बोले- ट्रक के ड्राइवर की तलाश की जा रही है घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-टू संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में चंडी और नूरसराय थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। डीएसपी जायसवाल ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
https://ift.tt/xGpjeMN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply