साल 2026 के पहले दिन बिहारशरीफ के विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को विकास योजनाओं की सौगात दी है। गुरुवार को उन्होंने मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत करीब 1.36 करोड़ रुपए की लागत वाली दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। विधायक ने वार्ड-46 के अलीनगर और मीरगंज (झींगनगर) में योजनाओं का शुभारंभ किया। अलीनगर में नवनिर्मित सामुदायिक भवन के सामने सरकारी जमीन की घेराबंदी और पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य शुरू किया गया है, जिस पर 63 लाख 44 हजार 946 रुपए खर्च होंगे। वहीं, इसी वार्ड के मीरगंज में बजरंगबली मंदिर के पास 73 लाख 26 हजार 508 रुपए की लागत से एक भव्य सामुदायिक भवन का निर्माण शुरू किया गया है। इस भवन में बिजली, शौचालय और पेयजल जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। खैराबाद की तर्ज पर बनेगा दूसरा भवन शिलान्यास के मौके पर डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज मैं मीरगंज में 73 लाख की लागत वाले भव्य सामुदायिक भवन का शिलान्यास कर रहा हूं। ऐसा ही एक सामुदायिक भवन हमने खैराबाद के लिए अनुशंसित किया था, जिसका शिलान्यास चुनाव से पहले हुआ था। यह शहर का दूसरा बड़ा सामुदायिक भवन होगा। चुनाव पूर्व मैं इसका शिलान्यास नहीं कर पाया था, जिसे आज पूरा कर रहा हूं। जनता से किया वादा निभाया विधायक ने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बिहारशरीफ, नालंदा और पूरे देशवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि यह साल सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए। इन योजनाओं के पूरा होने से स्थानीय लोगों को शादी-विवाह और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए काफी राहत मिलेगी।
https://ift.tt/isFoz6T
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply