सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने एक बार फिर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही अनियमितताओं की पोल खोल दी है। नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड अंतर्गत सिरसी गांव में सड़क निर्माण कार्य में बरती गई घोर लापरवाही और अनियमितता के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे वीडियो में सड़क निर्माण की खराब गुणवत्ता साफ तौर पर देखी जा सकती है। वीडियो में यह स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि संबंधित संवेदक एवं अभियंता द्वारा सड़क निर्माण में मानकों की घोर अनदेखी की गई है। ढीली मिट्टी पर मात्र आधा इंच तारकोल बिछाकर काम को पूर्ण बताया गया है, जो निर्माण मानकों का खुला उल्लंघन है। यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण न केवल बुनियादी ढांचे का विषय है, बल्कि यह ग्रामीणों के जीवन और आजीविका से सीधे जुड़ा हुआ है। खराब गुणवत्ता की सड़कें बरसात में कीचड़ में तब्दील हो जाती हैं और जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। जिला पदाधिकारी ने लिया संज्ञान इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। मामले की गहनता को देखते हुए एक तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है, जिसमें विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। जांच दल का गठन जांच दल में मनोहर कुमार साहू, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, नालंदा (मोबाइल: 9473069279) को जांच दल का प्रमुख बनाया गया है। उनके साथ मनोज कुमार, सहायक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, बिहारशरीफ (मोबाइल: 9113780449) और शिवनाथ राम, सहायक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य अवर प्रमंडल, बिहारशरीफ (मोबाइल: 8521392008) को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। 24 घंटे में रिपोर्ट देने का आदेश जिला प्रशासन ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए जांच दल को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर संबंधित मामले की गहन जांच कर मंतव्य सहित विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।
https://ift.tt/jq6CMBD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply