नालंदा में संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत हो गई। NH-20 किनारे शव मिला है। मृतक विपिन यादव(28) गोविंदपुर ब्लॉक के कुदरूचक गांव के रहने वाले थे। घटना गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के पास की है। मृतक के भतीजे कन्हैया कुमार ने बताया कि चाचा कोलकाता जाने के लिए सोमवार की शाम घर से निकले थे। वहां मजदूरी का काम करते थे। मंगलवार की सुबह पुलिस से सूचना मिली कि सड़क हादसे में मौत हो गई है। जिसके बाद परिवार के सदस्य बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल पहुंचे। चाचा गिरियक कैसे आए, यहां कौन लाया। इसकी जानकारी नहीं है। शरीर पर चोट के निशान नहीं वहीं, गिरियक थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि राहगीरों से सड़क किनारे शव मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पॉकेट में मिले आधार कार्ड से पहचान हुई। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शरीर पर किसी तरह के जख्म या चोट के निशान नहीं थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।
https://ift.tt/pJjfZbv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply