नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विधवा महिला के साथ नौकरी और शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोपी मानपुर थाना क्षेत्र के तिउरी गांव निवासी रोशन कुमार है, जो स्थानीय मुखिया का पति बताया जा रहा है। महिला थाना में 12 दिसंबर को पीड़िता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। प्राथमिकी के अनुसार, फरवरी 2023 में बिहार शरीफ स्टेशन रोड पर पीड़िता की मुलाकात रोशन कुमार से हुई थी। उस समय पीड़िता शारीरिक परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) की तैयारी कर रही थी। आरोपी ने खुद को कस्टम इंस्पेक्टर बताते हुए दावा किया कि उसकी पहुंच उच्च अधिकारियों तक है और उसने अपने परिवार तथा अन्य लोगों को भी नौकरी दिलवाई है। खुद को अनमैरिड बताते हुए आरोपी ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए पीड़िता के विश्वास में आने के बाद आरोपी ने उसके मैट्रिक, इंटर और स्नातक की ओरिजिनल मार्कशीट नौकरी दिलाने के नाम पर ले लीं। इसके बाद उसने पीड़िता को सदर अस्पताल के पीछे स्थित एक फ्लैट में ले जाकर खुद को अविवाहित बताते हुए शादी का झांसा दिया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील तस्वीरें भी खींच लीं और ब्लैकमेल करने लगा। प्राथमिकी में उल्लेख है कि हर शनिवार को आरोपी पीड़िता को उसी फ्लैट में बुलाकर उसका शोषण करता रहा। कुछ समय बाद पीड़िता को हुई ठगे जाने की जानकारी कुछ समय बाद जब पीड़िता को पता चला कि रोशन कुमार विवाहित है और उसकी पत्नी बिहार शरीफ प्रखंड के तिउरी पंचायत की मुखिया हैं, तो उसने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया। लेकिन आरोपी ने नया नंबर प्राप्त कर फिर से उसे परेशान करना शुरू कर दिया और अश्लील तस्वीरों की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता रहा। 7 दिसंबर को भी आरोपी ने पुनः पीड़िता के साथ जबरदस्ती की। महिला थाना में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज महिला थाना प्रभारी उषा कुमारी ने पुष्टि की है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। आरोपी अपना घर छोड़कर फरार हो गया है। पीड़िता की मेडिकल जांच पूरी कर ली गई है। पीड़िता ने पुलिस से अपनी मार्कशीट वापस दिलाने और अश्लील वीडियो को खत्म करने की गुहार लगाई है। उसने अपनी जान को भी खतरा बताया है।
https://ift.tt/eMXUIho
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply