नालंदा के चंडी में क्रिसमस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने हिंदू एकता रैली का आयोजन किया। यह रैली चंडी स्थित हनुमान गढ़ी से शुरू होकर माधोपुर, रामघाट बाजार होते हुए नगरनौसा तक निकाली गई। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय’ और अन्य धार्मिक नारे लगाए, जिससे पूरा क्षेत्र राष्ट्रभक्ति और धार्मिक उत्साह से भर गया। विहिप कार्यकर्ता चंडी से नगरनौसा तक के विभिन्न स्कूल परिसरों में भी पहुंचे, जहां क्रिसमस डे मनाया जा रहा था। उन्होंने वहां ‘भारत माता’ के नारे लगाए और सनातन संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के संयोजक आलोक कुमार पांडे ने कहा कि बच्चों को राम, कृष्ण और बजरंगबली जैसे आदर्श चरित्रों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों को चिंताजनक बताया और भारत सरकार व अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही कहा की क्रिसमस हमारी सभ्याता का हिस्सा नहीं। पांडे ने आगे कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का उद्देश्य समाज में संस्कार, संस्कृति और हिंदू एकता को मजबूत करना है, ताकि हिंदू समाज संगठित रह सके। रैली का नेतृत्व चंडी प्रखंड संयोजक आलोक पांडे, सह संयोजक बजरंगी कुमार, सोनू कुमार, रवि कुमार, पप्पू पटेल, पंकज गुप्ता और राजा कुमार ने किया। इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। यह रैली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। आयोजकों ने इसे हिंदू समाज की एकता और जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
https://ift.tt/51YDfcX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply