जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने सोमवार को जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के तकनीकी एवं गैर-तकनीकी पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समन्वय बैठक की अध्यक्षता की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने आगामी राजगीर महोत्सव की तैयारियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि इस महोत्सव की सफलता के लिए हर स्तर पर बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार जिला स्वास्थ्य समिति के तहत बेन, थरथरी और नगरनौसा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने डीपीएम स्वास्थ्य, शिक्षा पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने और शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। पीएम सूर्य घर योजना में शिकायतों का समाधान कुमार ने सभी कार्यपालक अभियंता (विद्युत) को निर्देश दिया कि पीएम सूर्य घर योजना से संबंधित आ रही शिकायतों का स्वयं मैदान पर जाकर निराकरण करें। उन्होंने कहा कि इस योजना में लोगों की काफी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनका तत्काल समाधान आवश्यक है। शिकायत निवारण में तेजी लाने पर जोर सभी संबंधित अधिकारियों को सीपीजीआरएएम और मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के अनुपालन में आ रही समस्याओं को दूर करने पर भी बल दिया। राशन कार्ड और छात्र क्रेडिट कार्ड पर फोकस अनुमंडल पदाधिकारियों को आरटीपीएस से प्राप्त राशन कार्ड निर्माण के सभी लंबित आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में प्रगति लाने पर जोर दिया गया। आपदा मुआवजा में तेजी आपदा पदाधिकारी और सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आपदा घटित होने के 24 घंटे के भीतर ही पीड़ितों को मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। फिल्म सिटी और बौद्ध सर्किट परियोजनाएं अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, भूमि सुधार उपसमाहर्ता राजगीर और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को फिल्म सिटी तथा राजगीर खेल परिसर के लिए सड़क निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता का मुद्दा अतिशीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने नूरसराय-अहियारपुर-सिलाव होते हुए एनएच 82 सालेपुर राजगीर फोर लेन (बौद्ध सर्किट) निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। पेंशन योजना में पारदर्शिता सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देश दिया गया कि पेंशन योजना में आ रही परेशानियों के बारे में आम लोगों को अवगत कराया जाए और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आईसीडीएस के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता सहित प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।
https://ift.tt/ITOrE5A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply