नालंदा में छत से गिरकर राजमिस्त्री की मौत हो गई। काम करने के दौरान हादसा हुआ है। मृतक की पहचान मोहम्मद अलाउद्दीन के पुत्र मोहम्मद गोल्डन(27) के तौर पर हुई है। मामला बिहार थाना क्षेत्र के छज्जू मोहल्ले का है। परिजन ने बताया कि गोल्डन मोहल्ले में ही एक घर में दीवार लगाने का काम कर रहा था। अचानक दीवार के साथ वह गली में नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में इलाज के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कराने से इनकार गोल्डन घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। तीन बेटियां हैं। इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मौत की पुष्टि के बाद परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही अपने साथ लेकर चले गए। पुलिस को जानकारी नहीं वहीं, इस संबंध में बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से पता लगा रही है।
https://ift.tt/aouAZqB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply