नालंदा में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शरीर पर चोट के निशान हैं। हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रहा है। घटना बिहार थाना क्षेत्र के डॉक्टर कॉलोनी (चुना गली गढपर) की है। वार्ड पार्षद-27 के प्रतिनिधि धीरज ने बताया कि सफाई कर्मियों से सूचना मिली थी। डॉक्टर कॉलोनी से सटे एक मैदान में डेड बॉडी पड़ी हुई है। इसके बाद स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई। बॉडी पर जख्म और चोट के निशान है। आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है। पीठ पर चोट का निशान है, जबकि दोनों पैर और हाथ में भी काला निशान पड़ गया है। जिसे प्रतीत हो रहा है कि हाथ-पैर बांधकर पहले युवक की पिटाई की गई है। जब उसकी मौत हो गई है तो रात में मैदान के बीच लाकर शव को फेंक दिया गया है। जांच में जुटी पुलिस इस संबंध में बिहार थाना के सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला स्पष्ट हो सकेगा। पहचान की कोशिश की जा रही है।
https://ift.tt/bPxekKA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply