बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने आज बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न आपदाओं में अपने परिजनों को खोने वाले तीन परिवारों को सहायता राशि के चेक दिए। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ित परिवारों का है। मंत्री ने पीड़ित परिवारों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। हम हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। तीन परिवारों को मिली आर्थिक सहायता बिहारशरीफ प्रखंड के तेतरावां गांव में सकरी नदी के तेज बहाव में बह जाने से स्वर्गीय मिथिलेश राउत के बेटे अंकुश कुमार की मौत हो गई थी। आपदा सहायता के तहत मृतक की पत्नी रेखा देवी को चार लाख रुपए का चेक दिया गया। इसी तरह बिहारशरीफ के डुमरावा निवासी मृतक बासो मिस्त्री की आश्रित पत्नी रेखा देवी को भी चार लाख रुपए की सहायता राशि दी गई। वहीं, मानपुर थाना क्षेत्र के बेलछी शरीफ गांव में वज्रपात की चपेट में आने से बुंदेल जमादार के बेटे अंकित कुमार की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में मृतक की पत्नी सुशीला देवी को भी चार लाख रुपए की राहत राशि का चेक सौंपा गया। इसके अलावा, दीपनगर बायपास पर हुई सड़क दुर्घटना में सुखदेव विश्वकर्मा के बेटे श्रवण कुमार की मौत हो गई थी। तात्कालिक सहायता के रूप में मृतक की पत्नी शशि देवी को 20 हजार रुपए का चेक दिया गया। अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश मंत्री श्रवण कुमार ने इस अवसर पर अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आपदा और दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों की सहायता करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “ऐसी घटनाओं में पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें तत्काल राहत मिल सके। कार्यक्रम में मौजूद रहे गणमान्य इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, अंचलाधिकारी प्रभात रंजन, नगर अध्यक्ष जदयू गुलरेज अंसारी, प्रवक्ता डॉ. धनंजय कुमार देव सहित कई समाजसेवी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
https://ift.tt/hmVelcJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply