नालंदा में एक नाबालिग ने सोमवार को फांसी लगा खुदकुशी कर ली। मामला चण्डी थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव का है। मृतक पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के सरहन गांव के रहने वाला छोटेलाल पंडित का बेटा (16) सुजीत कुमार है। फिलहाल वह अपने बड़े भाई के साथ चण्डी थाना क्षेत्र के जैतीपुर मोड़ के पास किराए के कमरे पर रह रहा था। घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई सहनी कुमार ने बताया कि वह काम के सिलसिले में चण्डी बाजार गया हुआ था। मकान मालिक ने फोन कर कहा कि भाई ने फांसी लगा ली है। जब तक लौट कर वापस आया तब तक वहां मौजूद लोगों ने शव को फंदे से उतार कर जमीन पर लिटा दिया था। परिजन आत्महत्या के कारणों के बारे में कुछ बोलने से बच रहे फिलहाल परिजन आत्महत्या के कारणों के संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। सुजीत अपने बड़े भाई के साथ बचपन से ही जैतीपुर गांव के पास रहता था। वह फिलहाल आठवीं कक्षा में एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहा था और भाई के साथ पंचर की दुकान पर हाथ बंटाता था। संजय का बड़ा भाई जैतीपुर मोड़ पर ही पंचर की दुकान लगाता है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि किशोर अपने से बड़ी उम्र की लड़की से प्यार करता था। हालांकि लड़की उसे इग्नोर कर रही थी, जिससे आहत होकर किशोर ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली। चण्डी थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग में किशोर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
https://ift.tt/ykZv4U0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply