नालन्दा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बुधवार को व्यापक अभियान चलाया गया। कारगिल चौक पर जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) राहुल सिन्हा के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान में मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन के मामलों में भारी संख्या में चालान काटे गए और करीब 4 से 5 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। डीटीओ राहुल सिन्हा ने अभियान के दौरान बताया कि नालंदा जिले में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें कई शिकायतें मिल रही हैं कि बिना रजिस्ट्रेशन की गाड़ियां सड़कों पर चल रही हैं। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे ई-रिक्शा चला रहे हैं। इन सभी समस्याओं पर अंकुश लगाने के लिए हम नियमित रूप से जांच अभियान चलाएंगे। सीट बेल्ट, हेलमेट न पहनने जैसे उल्लंघनों पर की कार्रवाई जांच के दौरान कई गंभीर उल्लंघन सामने आए। सीट बेल्ट और हेलमेट न पहनने, सुरक्षा नंबर प्लेट न लगाने जैसे सामान्य उल्लंघनों के अलावा कई वाहनों में तो रजिस्ट्रेशन ही नहीं पाया गया। ऐसे सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया और चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। विशेष रूप से चिंताजनक बात यह रही कि कुछ वाहन चालक पुराने सरकारी और प्रशासनिक बोर्ड का दुरुपयोग करते हुए पाए गए। डीटीओ ने स्पष्ट किया कि नियमानुसार ऐसे बोर्ड लगाना वैध नहीं है और इनका दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ भी चालान काटे गए हैं। स्कूली वाहनों की भी जांच अभियान में स्कूली बसों की भी सघन जांच की गई। कई स्कूली वाहन बिना परमिट के चलते पाए गए। इसके अलावा, स्कूली वाहनों के लिए निर्धारित सुरक्षा मानकों का भी पालन नहीं किया जा रहा था। जिन वाहनों में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था अपर्याप्त पाई गई, उनके संचालकों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। बड़ी संख्या में काटे गए चालान इस विशेष अभियान में लगभग 10 अधिकारी तैनात थे। प्रत्येक अधिकारी ने औसतन 10 से 12 चालान काटे। डीएबी (डिजिटल चालान) मशीन से एक ही स्थान पर 12,000 रुपये का चालान काटा गया। कुल मिलाकर इस अभियान में 4 से 5 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। डीटीओ बोले- ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन खतरनाक है डीटीओ ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे मोटर व्हीकल एक्ट का पूर्णतः पालन करें और अनावश्यक बोर्ड या स्टिकर का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन न केवल कानूनी दंड का विषय है, बल्कि यह सड़क सुरक्षा के लिए भी खतरनाक है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि यातायात नियमों को लागू करवाने के लिए ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाते रहेंगे और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://ift.tt/zrHWEud
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply