नालंदा में 24 नवंबर की रात पहाड़ी मोहल्ले में अरुण कुमार चौधरी के घर चोरी हुई थी। मामले में पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की गई अधिकांश सामग्री भी बरामद कर ली गई है। सदर डीएसपी वन नुरुल हक ने सोमवार को पीसी में बताया कि 24 नवंबर की रात ताला तोड़कर अरुण कुमार चौधरी के घर में चोरी की गई थी। घटना की सूचना 25 नवंबर को लहेरी थाना को दी गई, जिसके बाद तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। डीएसपी ने बताया कि तकनीकी बिंदुओं पर अनुसंधान कर अपराधियों की पहचान की गई। अपराधी जिस वाहन से आए थे, उसी वाहन को पुलिस ने 30 नवंबर को इंटरसेप्ट किया और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। घटना लहेरी थाना क्षेत्र की है। मुजफ्फरपुर से बरामद हुआ सोना अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके घरों में छापेमारी की। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में भी छापा मारा गया, जहां अपराधियों ने चोरी का सोना बेचा था। मुजफ्फरपुर के एक स्वर्ण व्यवसायी ने माना कि उन्होंने इन लोगों से सोना खरीदा था और उसे गलाकर रखा था। पुलिस ने कुल 284.20 ग्राम सोना और 319.77 ग्राम चांदी बरामद की है। इसके अलावा 43,000 रुपए नगद, 5 स्मार्टफोन, सफारी गाड़ी और घटना में इस्तेमाल हथियार और औजार भी जब्त किए गए हैं। छापेमारी के दौरान अपराधियों के एक बैंक खाते का पासबुक और एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया, जिसमें उन्होंने चोरी का पैसा जमा किया था। अंतरजिला गिरोह के सदस्य गिरफ्तार गिरफ्तार अपराधियों में जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र के उबेर गांव निवासी राजकुमार, पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू गांव निवासी नीतीश कुमार, विशाल कुमार, कल्याणपुर निवासी विकास कुमार, मढानी निवासी सुनील कुमार और मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र निवासी प्रेम कुमार शामिल हैं। डीएसपी ने बताया कि यह एक अंतरजिला गिरोह है और कुछ आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। पुलिस इनके अन्य अपराधों की भी जांच कर रही है। टीम वर्क से मिली सफलता छापेमारी और गिरफ्तारी में लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, डीआईयू की टीम, सर्किल इंस्पेक्टर साकेत, बिहार थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक, सोहसराय थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार और दीपनगर थाना के एसआई धर्मेंद्र कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
https://ift.tt/JyxaRh8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply