रास्ते में मवेशी का गोबर रखने के मामूली विवाद ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया। नालन्दा के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव में दबंग पड़ोसियों ने (80) वर्षीय बुजुर्ग सुबेलाल यादव की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना उस वक्त हुई जब बुजुर्ग खेत से मवेशी चराकर घर लौट रहे थे। सूचना मिलते ही हिलसा डीएसपी-2 कुमार ऋषिराज, तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष और एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेजा। परिजनों के मुताबिक, रास्ते में मवेशी का गोबर रखने को लेकर पड़ोसियों से पिछले एक साल से विवाद चला आ रहा था। इसी बात को लेकर पूर्व में दो बार मारपीट भी हो चुकी थी। मृतक के भाई शैलेश कुमार ने बताया कि सुबेलाल भैंस चराकर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए चार लोगों ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडे से तब तक पीटा जब तक उनकी जान नहीं निकल गई। विवाद सिर्फ गोबर रखने को लेकर था, कोई जमीनी विवाद नहीं था। पुलिस पर लापरवाही का गंभीर आरोप मृतक के पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पिताजी भैंस लेकर आ रहे थे। आरोपी देवन कुमार, श्यामल लाल और दीनानाथ गाली-गलौज कर रहे थे। हमने डायल 112 को फोन किया। पुलिस आई, लेकिन मदद करने के बजाय हमें ही गाली देकर वहां से भगा दिया। अगर पुलिस वहां रुकती तो मेरे बाबूजी की जान बच जाती। पुलिस के जाते ही 50 की संख्या में आए लोगों ने उनके पेट और शरीर पर लाठियां बरसाकर मार डाला। डीएसपी कुमार ऋषिराज ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम चंदापुर पहुंची। जहां 80 वर्षीय सुबेलाल यादव का शव बरामद किया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि पड़ोसियों के साथ विवाद और मारपीट के दौरान उनकी मौत हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/paZcz9l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply