नालंदा के सिलाव फीडर से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में आज विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप रहेगी। विद्युत विभाग की ओर से विंटर मेंटेनेंस कार्यक्रम के तहत मेन बस पर आवश्यक रखरखाव काम होगा। जेई खुशबू सिन्हा और सहायक कार्यपालक अभियंता अन्तेश कुमार ने संयुक्त रूप से सूचना जारी की है। इसमें बताया गया है कि प्रिवेंटिव विंटर मेंटेनेंस के अंतर्गत यह काम अत्यंत आवश्यक है। इस काम के लिए 4 जनवरी यानी आज सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कुल सात घंटे की अवधि निर्धारित की गई है। दस प्रमुख क्षेत्र पूरी तरह से प्रभावित विद्युत विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि CRPF परिसर, स्टेडियम, नालंदा विश्वविद्यालय, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, अंडवास, कर्मोबिघा, दाउदपुर, बढ़ौना, दिलूबिघा और बनौली क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। इन क्षेत्रों में रहने वाले हजारों उपभोक्ताओं को इस दिन सात घंटे तक बिजली के बिना गुजारा करना होगा। विशेष रूप से नालंदा विश्वविद्यालय जैसे शैक्षणिक संस्थान और CRPF परिसर जैसे संवेदनशील प्रतिष्ठानों में इस व्यवधान से कुछ असुविधा की आशंका है, हालांकि रविवार होने के कारण प्रभाव अपेक्षाकृत कम रहने की संभावना है। राजगीर और सिलाव में आंशिक कटौती इसके अलावा 33/11 केवी पीएसएस राजगीर और 33/11 केवी पीएसएस सिलाव फीडर से संबद्ध क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित होगी। उपभोक्ताओं से अपील विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इस निर्धारित अवधि को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारी कर लें। विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और मरीजों की देखभाल करने वाले परिवारों को सलाह दी गई है कि वे ऑप्शनल व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर लें।
https://ift.tt/t47HylS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply