भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला शाखा नालंदा द्वारा आज एक व्यापक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर संस्था के साप्ताहिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञताओं के दस चिकित्सकों की सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी। शिविर का आयोजन सुबह साढ़े सात बजे से नौ बजे तक भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के विस्तारित भवन, श्रम कल्याण केंद्र, बिहार शरीफ में किया जाएगा। यह स्थान जिला मुख्यालय के केंद्र में स्थित है और आम नागरिकों के लिए आसानी से पहुंच योग्य है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता इस स्वास्थ्य शिविर में शिशु एवं सामान्य चिकित्सा विभाग के डॉक्टर डॉ. श्याम बिहारी (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. इंद्रजीत कुमार (फिजिशियन), डॉ. अखिलेश कुमार (फिजिशियन),डॉ. उमेश कुमार सिंह (फिजिशियन) एवं विशिष्ट विभाग से डॉ. अरविंद कुमार सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ)डॉ. सुबोध कुमार (हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ) डॉ. रवि कुमार (दंत रोग विशेषज्ञ) डॉ. मोहम्मद शहजाद आलम (फिजियोथेरेपिस्ट) डॉ. गौतम कुमार (होम्योपैथिक चिकित्सा) एवं डॉ. प्रदीप कुमार सिंह (ऑडियोलॉजिस्ट) शामिल है। फ्री में शुगर जांच की सुविधा रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला शाखा द्वारा इस शिविर में मधुमेह (शुगर) की निःशुल्क जांच की विशेष व्यवस्था की गई है। बढ़ती जीवनशैली संबंधी बीमारियों को देखते हुए यह पहल विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। गरीब लोगों के लिए सुविधा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला अधिकारियों ने बताया कि साप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराना है। विशेष रूप से उन लोगों के लिए यह शिविर लाभदायक साबित हो रहा है जो आर्थिक तंगी के कारण नियमित स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते। संस्था ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस शिविर का अधिकतम लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराकर “स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम बढ़ाएं”।
https://ift.tt/WoOeXNU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply