बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का एक नया अवसर सामने आया है। गार्डियनस प्रशिक्षण केंद्र सोनपुर (सारण) की ओर से नालंदा जिले में सुरक्षा कर्मियों की भर्ती के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला नियोजनालय ने इस भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है। कुल 600 पदों पर होगी भर्ती इस भर्ती अभियान में दो कैटेगरी में रिक्तियां निकाली गई हैं। सुरक्षा सुपरवाइजर के 100 पदों और सुरक्षा कर्मी के 500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह भर्ती 12 जनवरी 2026 तक अलग-अलग ब्लॉक में चरणबद्ध तरीके से आयोजित की जाएगी। गार्डियनस सिक्योरिटी फैसिलिटीज लिमिटेड की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए भर्ती अधिकारी राजेंद्र तिवारी को इन शिविरों के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। योग्यता और वेतनमान पद- सुपरवाइजर शैक्षणिक योग्यता- स्नातक पास आयु सीमा- 21 से 37 वर्ष न्यूनतम ऊंचाई- 170 सेंटीमीटर मासिक वेतन: 22,000 रुपए सुरक्षा कर्मी पद के लिए शैक्षणिक योग्यता- दसवीं पास आयु सीमा- 18 से 37 वर्ष न्यूनतम ऊंचाई- 165 सेंटीमीटर मासिक वेतन- 18,500 रुपए NCS पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य इस भर्ती शिविर में भाग लेने के लिए आवेदकों का राष्ट्रीय करियर सेवा (NCS) पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों को 250 रुपए पंजीयन शुल्क देना होगा। ड्रेस, प्रशिक्षण और अन्य खर्चों की जिम्मेदारी अभ्यर्थी और प्रशिक्षण केंद्र की होगी। जिला नियोजनालय ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार के आर्थिक लेन-देन में उनकी कोई भूमिका नहीं होगी। प्रखंडवार शिविर की डेट प्रथम चरण (सुबह 10:30 बजे) नूरसराय- 23 दिसंबर हरनौत- 24 चंडी- 26 दिसंबर हिलसा- 29 दिसंबर इस्लामपुर- 30 दिसंबर द्वितीय चरण (सुबह 10:30 बजे) राजगीर- 06 जनवरी अस्थावां- 07 जनवरी एकंगरसराय- 08 जनवरी बिंद- 09 जनवरी थरथरी- 10 जनवरी बिहारशरीफ- 12 जनवरी बेरोजगारी दूर करने की दिशा में सार्थक पहल जिले में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए इस भर्ती अभियान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए यह शिविर विभिन्न प्रखंडों में आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक युवा इसका लाभ उठा सकें। भर्ती अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक शिविर की समाप्ति के बाद पंजीकृत युवाओं की सूची निर्धारित प्रारूप में तैयार कर जिला नियोजनालय को उपलब्ध कराई जाए।
https://ift.tt/186YoLq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply