नालंदा जिला जूनियर लीग 2025 इस बार एक विशेष भावनात्मक रंग में रंगा जाएगा। घरेलू सत्र 2025-26 का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट स्वर्गीय राजू वाल्स की स्मृति में ‘स्व. राजू वाल्स ट्रॉफी’ के नाम से खेला जाएगा। टूर्नामेंट की जर्सी का अनावरण सुनील वाल्स और मनोज सिंह की ओर से किया गया है। बिहार क्रिकेट के दिग्गज को श्रद्धांजलि इस वर्ष के आरंभ में दिवंगत हुए स्व. राजू वाल्स बिहार क्रिकेट जगत के एक महत्वपूर्ण स्तंभ थे। पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी, बीसीसीआई के पूर्व पिच क्यूरेटर और बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व अंडर-16 कोच के रूप में उनकी सेवाएं अविस्मरणीय रहीं। राज्य के क्रिकेट में उनके अमूल्य योगदान को देखते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा ने यह सराहनीय निर्णय लिया है कि इस वर्ष का जूनियर लीग उनके नाम से समर्पित किया जाए। टूर्नामेंट की रूपरेखा नालंदा जिला जूनियर लीग 2025 का आगाज आज से होगा और यह रोमांचक प्रतियोगिता 14 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इस बार टूर्नामेंट में आठ टीमों को शामिल किया गया है, जिन्हें दो समूहों में विभाजित किया गया है। ग्रुप A में टीम ए, टीम सी, टीम ई, टीम जी, जबकि ग्रुप B में टीम बी, टीम डी, टीम एफ और टीम एच शामिल है। प्रत्येक टीम को ग्रुप चरण में तीन-तीन मैच खेलने होंगे। आधुनिक प्रारूप में होगा आयोजन इस बार के टूर्नामेंट की खासियत यह है कि सभी मैच आधुनिक टी-20 प्रारूप में खेले जाएंगे। प्रत्येक मैच 20-20 ओवर का होगा, जो दर्शकों के लिए रोमांच और उत्साह से भरपूर होगा। मैचों में रंगीन ड्रेस और वाइट बॉल का इस्तेमाल किया जाएगा, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा। यह प्रारूप न केवल खेल को आकर्षक बनाएगा, बल्कि युवा खिलाड़ियों को आधुनिक क्रिकेट के तौर-तरीकों से परिचित कराने में भी सहायक होगा। टी-20 फॉर्मेट में खेलने का अनुभव इन नवोदित क्रिकेटरों के भविष्य के लिए अत्यंत मूल्यवान साबित होगा।
https://ift.tt/16vWMJp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply