मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड में विकास की जो तस्वीर पेश की जाती है, उसकी हकीकत हरनौत नगर पंचायत के वार्ड संख्या 17 के नियामतपुर मोहल्ले में देखी जा सकती है। यहां गलियों में पिछले कई महीनों से जल जमाव की गंभीर समस्या बनी हुई है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी गलियों में बह रही है। बदबूदार पानी में से गुजरना यहां के निवासियों की रोजमर्रा की मजबूरी बन गई है। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी को इस गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। मंदिर और बाजार जाने के लिए भी यही एकमात्र रास्ता है। निचले इलाके के कुछ घरों में तो नाली का गंदा पानी प्रवेश कर चुका है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी विकराल हो जाती है। सौतेला व्यवहार का आरोप अजय पासवान, कमलेश कुमार, संतोष कुमार, अरविंद सिंह, कौशल कुमार, चंदन कुमार, सुनील कुमार, विपिन कुमार के साथ ही पल्लवी गुप्ता, संगीता देवी, पूजा देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि नगर पंचायत के अन्य वार्डों में जोर-शोर से विकास कार्य हो रहे हैं, लेकिन वार्ड 17 के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। तीन साल पहले नगर पंचायत का चुनाव हुआ था। हमें उम्मीद थी कि हमें भी शहरी सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन हालात तो पहले से भी बदतर हो गए हैं। बार-बार आवेदन, कोई सुनवाई नहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में कई बार लिखित आवेदन दिए जा चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यहां देखरेख करने वाला कोई नहीं आता। नगर पंचायत बनने के बाद से स्थिति और भी खराब हुई है। प्रशासनिक सफाई कार्यपालक पदाधिकारी सौरव सुमन ने स्थिति को सामान्य बताते हुए कहा कि नगर पंचायत की ओर से पंप सेट के सहारे प्रतिदिन जल की निकासी की जाती है। रविवार होने के कारण सफाई कर्मी छुट्टी पर थे, इसलिए पंप सेट नहीं चलाया गया। वहीं, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि धीरज कुमार उर्फ पल्लू सिंह ने कहा कि जल निकासी के रास्ते पर अतिक्रमण है, इसलिए जल जमाव बना हुआ है। नाला निर्माण के लिए योजना ली गई है, लेकिन अंचलाधिकारी द्वारा एनओसी नहीं दी गई है। समस्या का जल्द निदान किया जाएगा।
https://ift.tt/uQgjNiG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply