DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नालंदा के त्रिवेणी धाम चोरसुआ में छठ की भव्य तैयारी:25 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद, 9 साल से हो रहा आयोजन

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शनिवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है। इस अवसर पर पूरे जिले में इस पावन पर्व को लेकर हर्षोल्लास का माहौल देखा जा रहा है। पहले दिन व्रतियों ने दाल-कद्दू और अरवा चावल का पारंपरिक प्रसाद बनाया। आज लोहंडा का प्रसाद बनेगा। नालंदा के गिरियक प्रखंड स्थित चोरसुआ गांव में तीन नदियों के उद्गम स्थल त्रिवेणी धाम में भी छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां करीब 25,000 श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। 2016 में पहली बार हुआ आयोजन त्रिवेणी धाम छठ पूजा समिति का गठन वर्ष 2016 में किया गया था। तब से लेकर अब तक यहां छठ पर्व को महोत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है। हर साल आयोजन का स्तर और बेहतर होता जा रहा है। समिति के अध्यक्ष एवं चोरसुआ पंचायत के मुखिया चंदन कुमार ने बताया कि समिति के गठन के बाद से यहां व्यापक स्तर पर छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी हमने नदी में वेरीकेटिंग करवाई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। आवागमन के लिए रास्तों को सुगम बनाया गया है। बता दें कि त्रिवेणी धाम चोरसुआ गांव के तट पर स्थित है, जहां पंचाने नदी बहकर आती है और तीन नदियों का उद्गम होता है। यहां करीब 500 फीट तक पक्का घाट का निर्माण किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा का आयोजन समिति ने इस बार विशेष व्यवस्थाएं की हैं। घाट पर लाइटिंग और सजावट की गई है। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और खेल-तमाशे की दुकानें लगाई जा रही हैं। दो दिनों तक जागरण का भी आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा घाट पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, जो युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है। दीपों से जगमगाएगी पूरी गलियां छठ पर्व की एक अनूठी परंपरा यहां देखने को मिलती है। सुबह के अर्घ्य के दिन पूरी पंचायत की गलियों में दीप जलाए जाते हैं। यह छठ व्रतियों के स्वागत का एक भावभीनी परंपरा है, जिसमें समिति के सभी सदस्य बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इसके अलावा विभिन्न पूजा समितियों द्वारा नारियल वितरण, प्रसाद वितरण और चाय वितरण भी किया जाता है। आसपास के दर्जनों गांवों के साथ-साथ बिहार शरीफ से भी बड़ी संख्या में छठ व्रती और श्रद्धालु त्रिवेणी धाम पहुंचते हैं। यह स्थान अपनी धार्मिक मान्यता और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। हर सुविधा का रखा जाता ख्याल त्रिवेणी धाम छठ पूजा समिति में डॉ. संजीव कुमार, डॉ. राकेश कुमार, अशोक कुमार, धर्मवीर रही, उदय शंकर पांडे, मनीष कुमार, संजय कुमार पांडे, रणधीर कुमार, प्रदीप कुमार, सत्येंद्र कुशवाहा, अरविंद कुमार, अजय कुमार झा, बेणेश्वर प्रसाद, बलराम कुमार, गौतम कुमार, राजीव कुमार बिहार समेत पूरी पंचायत के लोग शामिल हैं। समिति के सभी सदस्य मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और वे पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ अपनी पूजा-अर्चना कर सकें।


https://ift.tt/Fbxz50D

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *