हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में 42 वर्षीय होटल मालिक की होटल में मोबाइल देखते-देखते अचानक मौत हो गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें होटल मालिक कुर्सी पर बैठा है और मोबाइल देख रहा है। झूलते-झूलते वह अचानक कुर्सी से नीचे गिर जाता है। काफी देर बाद उसके स्टाफ को इसका पता चलता है। उसे उठाकर तुरंत अस्पताल ले जाया जाता है, जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते है। डॉक्टरों के मुताबिक, होटल मालिक की मौत हार्टफेल होने से हुई है। मृतक की पहचान गांव गाहड़ा निवासी सुनील शर्मा के रूप में हुई है। सूरज नाम से उसका एक होटल कनीना में है, जिसे उसने किराये पर दे रखा है। उसका मुख्य काम पशु आहार बनाने का है। उसने राजस्थान में कंस्ट्रक्शन के ठेके भी लिए हुए हैं। फिलहाल, पुलिस ने उसके शव को कब्जे में ले लिया है। आज उसका पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। उधर, सुनील की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। होटल मालिक के साथ हुए हादसे 6 PHOTOS… खाना खाने के बाद टहलने गया
परिवार के मुताबिक, शुक्रवार रात को करीब साढ़े सात बजे सुनील कुमार अपने घर से खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकला था। टहलने के बाद वह अपने होटल में चला गया। जहां पर वह काउंटर की कुर्सी पर जाकर बैठ गया। कुर्सी पर बैठने के बाद वह अपने मोबाइल को देखने लग गया। वीडियो में क्या दिखाई दे रहा, 3 पॉइंट में जानिए… पुलिस ने शव कब्जे में लिया, आज होगा पोस्टमॉर्टम
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सुनील के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में रखवा दिया। आज सोमवार को उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस का कहना है कि डॉक्टरों ने से हार्टफेल होने से मौत की आशंका जताई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत की असली वजह पता चलेगी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। तीन बच्चों का पिता था, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
परिवार के मुताबिक, मृतक सुनील कुमार तीन बच्चों का पिता था। बच्चों में दो लड़के और एक लड़की है। बड़े लड़के की उम्र करीब 15 साल है, जबकि दूसरी लड़की की उम्र 13 साल और उससे छोटा एक ओर लड़का 11 साल का है। सुनील की अचानक मौत से परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है।
https://ift.tt/t2JHCcQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply