रोहतास के नासरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत 11 दिसंबर को नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार और निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस जघन्य वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए गांव के ही रहने वाले उपेंद्र राम को गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के बाद सबसे पहले बच्ची का शव देखकर शोर मचाने और लोगों को इकट्ठा करने वाला व्यक्ति ही इस वीभत्स अपराध का मुख्य आरोपी निकला। रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपराध को अंजाम देने के बाद खुद को निर्दोष दिखाने और लोगों का ध्यान भटकाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह अपने पीछे ऐसे अहम सबूत छोड़ गया, जिनके आधार पर पुलिस ने उसे बेनकाब कर दिया। ट्यूशन से लौटते वक्त बनाई बच्ची को शिकार एसपी रौशन कुमार ने बताया कि मृतक बच्ची 11 दिसंबर की शाम करीब 7:30 बजे गांव में ही स्थित ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौट रही थी। उसी समय गांव का उपेंद्र राम भी अपने घर से शिव मंदिर की ओर जा रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि बच्ची के कोचिंग से निकलने के लगभग 10 मिनट के भीतर ही आरोपी ने सुनसान जगह पर इस जघन्य घटना को अंजाम दिया। संघर्ष के मिले स्पष्ट निशान पुलिस को जांच के दौरान आरोपी के शरीर पर कई जगह नाखून और खरोंच के निशान मिले। इससे यह स्पष्ट हुआ कि बच्ची ने खुद को बचाने के लिए भरपूर संघर्ष किया था। इसके अलावा आरोपी के कपड़ों पर खून के धब्बे भी मिले, जो उसके खिलाफ सबसे बड़े साक्ष्य बने। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी के बयान बार-बार बदलते रहे और कई बार तथ्यात्मक रूप से गलत पाए गए। संदेह गहराने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, जिसमें आरोपी टूट गया। सबूत मिटाने और गुमराह करने की कोशिश पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वारदात के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के इरादे से अपनी जैकेट और पैंट को धोने का प्रयास किया था। इतना ही नहीं, लोगों और पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने बच्ची के शव को घटनास्थल से उठाकर पास की एक गली में रख दिया और खुद ही शव मिलने का हल्ला मचाया, ताकि उस पर किसी तरह का शक न हो। वैज्ञानिक साक्ष्यों ने खोली पोल एसपी रौशन कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के दौरान बच्ची के शव से लिए गए सैंपल, घटनास्थल से एफएसएल टीम द्वारा एकत्र किए गए साक्ष्य और आरोपी के जब्त कपड़ों को विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पटना भेजा गया है। प्रारंभिक जांच और उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की संलिप्तता पूरी तरह स्पष्ट हो गई है। आरोपी गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई जारी सभी साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपी उपेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। एसपी ने कहा कि इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस पूरी मजबूती से केस लड़ेगी। प्रेस वार्ता के दौरान बिक्रमगंज के एएसपी संकेत कुमार भी मौजूद रहे। इस घटना के खुलासे के बाद इलाके में जहां दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस की तत्परता से लोगों में न्याय की उम्मीद भी जगी है।
https://ift.tt/o3DEYB5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply