सहारनपुर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में रविवार को बड़ी सफलता हासिल की है। जनकपुरी थाना पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले मुख्य आरोपी तौहिद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहृत किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया है। यह मामला 27 सितंबर 2025 का है। पीड़िता के भाई ने जनकपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बहन को तौहिद पुत्र गुलफाम, निवासी मोहितपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार (उत्तराखंड) बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत में मोमिना पत्नी जुल्फान और अरशद पुत्र जुल्फान, निवासी मोहिद्दीनपुर पर भी आरोपी की मदद करने का आरोप लगाया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सहारनपुर आशीष तिवारी ने किशोरी की शीघ्र बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक परविन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने लगातार सुराग जुटाए। मुखबिर की सूचना पर रविवार को पुलिस ने गागलहेड़ी तिराहे से भगवानपुर मार्ग पर लकड़ी की टाल के पास से मुख्य आरोपी तौहिद पुत्र गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया। इसी स्थान से अपहृत किशोरी को भी सकुशल बरामद किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अजय कसाना, महिला उपनिरीक्षक मोनिका यादव, महिला कांस्टेबल अलका नागर और हेड कांस्टेबल विपिन राणा शामिल थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया है। एसएसपी आशीष तिवारी ने जनकपुरी पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और ऐसे मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/18GB0p7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply