विभूतिपुर | स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर फरार चल रहे दो अभियुक्त विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर बम्वैया के दिलिप सहनी के पुत्र नीतीश कुमार सहनी और उजियारपुर थाना क्षेत्र बेलारी गांव के निवासी श्याम सहनी के पुत्र कुंदन कुमार के घर डुगडुगी बजाकर इश्तिहार चिपकाया और उन्हें कड़ी चेतावनी दी है। यह कार्रवाई विभूतिपुर थाना में दर्ज नाबालिग लड़की के अपहरण के तहत की गई है। पुलिस द्वारा जारी किए गए इश्तेहार में इन दोनों अभियुक्तों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है। यदि वे 15 दिनों के भीतर न्यायालय (कोर्ट) अथवा विभूतिपुर थाना में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो पुलिस उनके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करेगी। इस दौरान विभूतिपुर एएसआई विमल कुमार के साथ अन्य पुलिस बल मौजूद थे। पुलिस ने डुगडुगी बजाकर आस-पास के लोगों को भी इस कार्रवाई के संबंध में सूचित किया और चेतावनी दी है ।
https://ift.tt/KlyALis
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply