भागलपुर जिले के नाथनगर दियारा क्षेत्र में ड्रेनेज कार्य के चलते गंगा नदी में कटाव हो रहा है। इससे किसानों और ग्रामीणों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर नाथनगर के विधायक मिथुन कुमार यादव ने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल से मुलाकात की। कटाव रोकने के लिए टो-वॉल और आरसीसी गार्ड वॉल के तत्काल निर्माण की मांग की। विधायक मिथुन यादव ने प्रधान सचिव को सौंपे आवेदन में कहा कि नाथनगर अंचल के रत्तीपुर बैरिया स्थित गंगा नदी में ड्रेनेजिंग कार्य चल रहा है। इसके कारण शंकरपुर पंचायत, गोसाईदासपुर, रत्तीपुर बैरिया के बिंद टोली और बैरिया सहित कई इलाकों में कटाव तेजी से बढ़ रहा है। गंगा के तेज बहाव और ड्रेनेज कार्य के प्रभाव से नदी किनारे की खेती योग्य जमीन लगातार कट रही है, जिससे किसानों की आजीविका पर संकट गहरा गया है। कटाव से इन पंचायतों के कई गांव गंभीर रूप से प्रभावित हैं। चुनाव के समय मिला था आश्वासन स्थानीय ग्रामीणों ने पहले भी भागलपुर के जिलाधिकारी और अन्य वरीय अधिकारियों से कटाव रोकने की अपील की थी। हालांकि, अब तक कोई ठोस और स्थायी समाधान नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों में असंतोष है। हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सबौर इलाके के ग्रामीणों ने कटाव की समस्या को लेकर मतदान बहिष्कार का फैसला किया था। जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद उन्होंने मतदान किया। चुनाव खत्म होने के बाद अब क्षेत्र की जनता प्रशासन और सरकार से कटाव विरोधी कार्य जल्द शुरू करने की मांग कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कटाव को नहीं रोका गया, तो कई गांवों की सैकड़ों बीघा खेती योग्य भूमि गंगा में समा जाएगी। नाथनगर दियारा क्षेत्र में पहले भी 400 से अधिक घर गंगा में विलीन हो चुके हैं, जिससे सैकड़ों परिवार बेघर हुए थे। आवश्यक कदम उठाए जाएंगे वहीं, इस पूरे मामले पर विधायक मिथुन कुमार यादव ने बताया कि जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि किसानों के हित में जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। कटाव रोकने के लिए प्रभावी कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
https://ift.tt/y0mHZXG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply