मानपुर | लोक आस्था के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है।चार दिनों तक चलने वाले इस दूसरे दिन छठव्रती दूध और गुड से चावल का खीर बनाते है। उसे छठी मैया को अर्पित करने के बाद ग्रहण करते है।जिसके बाद छठ व्रतधारियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है। छठ पर्व को लेकर मानपुर स्थित जगजीवन कॉलेज से लेकर भुसुंडा मोड़ तक फल मंडी गुलजार हो गया है। डिहरी-संडा घाट पर पुलिस बल की तैनाती की मांग कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बटाने नदी किनारे स्थित डिहरी-संडा घाट पर छठ महापर्व के दौरान संभावित भीड़ और जाम की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने की मांग की गई है। एसपी को लिखे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि छठ पर्व के दौरान डिहरी-संडा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। बटाने नदी पर बने पुल से होकर अत्यधिक संख्या में वाहन गुजरते हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कई बार इस जाम के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है और आपसी झड़प जैसी स्थिति भी बन जाती है। उक्त पुल का उपयोग न केवल डिहरी-संडा घाट आने-जाने वाले श्रद्धालु करते हैं, बल्कि पलामू (झारखंड) जिले के हरिहरगंज घाट की ओर जाने वाले वाहन भी इसी रास्ते से गुजरते हैं। ऐसे में यहां ट्रैफिक मैनेजमेंट और सुरक्षा बल की तैनाती आवश्यक है।उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि छठ महापर्व के संध्या और प्रातः अर्घ्य के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर इस वर्ष भी पूर्व की भांति उक्त स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना की स्थिति न उत्पन्न हो। सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
https://ift.tt/PaUX82G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply