नहीं बाज आ रहे ट्रंप! बगल में बैठे मार्क कार्नी के सामने ही कनाडा पर कर दिया ऐसा दावा

नहीं बाज आ रहे ट्रंप! बगल में बैठे मार्क कार्नी के सामने ही कनाडा पर कर दिया ऐसा दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया है. ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर कनाडा को अमेरिका का 51 वां राज्य बताया. ऐसा उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ बैठक के दौरान कहा. ओवल ऑफिस में हुई बैठक में ट्रंप ने कनाडा और अमेरिका के संभावित विलय का मजाक उड़ाया.

ट्रंप की इस बात पर कार्नी भी हंस पड़े, जबकि ट्रंप ने बाद में कहा कि दोनों देशों के बीच मतभेद ज़रूर हैं, लेकिन वे उन्हें सुलझा सकते हैं. ट्रंप ने कहा कि वह और कार्नी अमेरिका-कनाडा संबंधों के कुछ पहलुओं पर बात करेंगे, जिसमें कनाडा की ओर से हाल ही में फिलिस्तीन को राज्य का दर्जा दिए जाने का मुद्दा भी शामिल है.

मतभेद को सुलझा लेंगे- ट्रंप

ट्रंप ने कहा, “हमारे बीच कुछ स्वाभाविक मतभेद जरूर रहे हैं, लेकिन हम शायद उन्हें सुलझा लेंगे. हमारे रिश्ते मज़बूत रहे हैं और आपने जो विभिन्न देशों की मेज़बानी की, वह बहुत अच्छा काम था, और मैं इसकी बहुत सराहना करता हूं. हम व्यापार पर बात करेंगे. हम अलग-अलग विषयों पर बात करेंगे. हम निश्चित रूप से गाजा पर भी बात करेंगे.”

इस दौरान कनाडाई प्रधानमंत्री ने भी ट्रंप के कामों की सराहना की और उन्हें परिवर्तनकारी राष्ट्रपति बताया. उन्होंने कहा, “आप एक परिवर्तनकारी राष्ट्रपति हैं. जब से आप आए हैं अर्थव्यवस्था में परिवर्तन, नाटो साझेदारों के प्रति रक्षा खर्च में अभूतपूर्व प्रतिबद्धता. भारत, पाकिस्तान, अजरबैजान और आर्मेनिया से शांति. ईरान को आतंकवादी ताकत के रूप में निष्क्रिय करना.”

पहले अमेरिकी दौरे में कार्नी का अलग था रुख

अमेरिका के अपने पिछले दौरे के दौरान, कार्नी ने ट्रंप को जवाब देते हुए कहा था कि कनाडा कभी भी बिकाऊ नहीं होगा. कार्नी की व्हाइट हाउस यात्रा कनाडा और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापार तनाव के बीच हो रही है, खासकर उस पर लगाए गए टैरिफ के बाद.

यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब ट्रंप ने स्टील, ऑटोमोबाइल, डिजिटल सर्विस आदि पर टैरिफ बढ़ा दिया है, जिसका असर कनाडा की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/05t6onC