वीरपुर|लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया। इसके साथ ही क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बन गया है। इस पर्व में छठ व्रती महिलाएं व पुरूष लगातार 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखते हैं। सूर्य देव की उपासना और छठ मैया की पूजा अर्चना करते हैं। नहाय खाय के अवसर पर छठव्रतियों ने नहा कर अरवा चावल, चना दाल और कद्दू की सब्जी भोजन के रूप में ग्रहण किया। वीरपुर, मुजफरा, नौला, जगदर, पर्रा समेत अन्य गांव में बज रहे छठ गीतों से माहौल धार्मिक बना हुआ है।
https://ift.tt/t2e4QLu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply