DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नशे में मिला एअर इंडिया पायलट, कनाडा ने मांगा जवाब:कहा- एयरलाइन 26 जनवरी तक बताए क्या कार्रवाई की; शराब पीकर एयरक्राफ्ट उड़ाने वाला था

कनाडा ने ड्यूटी से पहले पायलट के शराब पीने के मामले में एअर इंडिया से जवाब मांगा है। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की शिकायत पर कनाडा की एविएशन अथॉरिटी, ट्रांसपोर्ट कनाडा ने एअर इंडिया को लेटर लिखा और इसे एक गंभीर सुरक्षा मामला बताते हुए जांच की मांग की है। ट्रांसपोर्ट कनाडा ने कहा कि यह घटना कनाडियन एविएशन रेगुलेशंस (CARs) का उल्लंघन है। इसमें CARs 602.02 और 602.03 के साथ-साथ एअर इंडिया के फॉरेन एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (FAOC) की शर्तों का उल्लंघन हुआ है। कनाडाई एविएशन अथॉरिटी ने कहा कि RCMP और ट्रांसपोर्ट कनाडा सिविल एविएशन (TCCA) की ओर से प्रवर्तन कार्रवाई की जा सकती है। विभाग ने भारतीय एयरलाइन कंपनी से जरूरी कदम उठाने और 26 जनवरी तक जांच निष्कर्ष और कार्रवाई की जानकारी देने को कहा है। यह घटना 23 दिसंबर 2025 को वैंकूवर (CYVR) से वियना (LOWW) जा रही फ्लाइट AI186 से जुड़ी है। RCMP के अनुसार- कैप्टन सौरभ कुमार 23 दिसंबर को एअर इंडिया की फ्लाइट AI186 पर ड्यूटी के लिए पहुंचे, लेकिन वे नशे में धुत थे और उड़ान के लिए फिट नहीं थे। ———————– ये खबर भी पढ़ें… खराबी के बावजूद उड़ी एअर इंडिया की फ्लाइट: दरवाजे के पास से धुएं की गंध भी आई नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एअर इंडिया के एक पायलट को तकनीकी खराबी वाला प्लेन उड़ाने के लिए शो-कॉज नोटिस जारी किया है। यह मामला गुरुवार को सामने आया। फ्लाइट AI-358 और AI-357 हैं। DGCA के मुताबिक विमान में पहले से कई तकनीकी खराबियां दर्ज थीं। पूरी खबर पढ़ें…


https://ift.tt/TdFiQLP

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *