सिटी रिपोर्टर | शेखपुरा नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जागरूकता का संदेश देते हुए बुधवार को एक विशाल रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत कलेक्ट्रेट परिसर से हुई, जहां उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश और शिक्षा विभाग की डीपीओ प्रियंका कुमारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उत्पाद एवं शिक्षा विभाग के कर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कलेक्ट्रेट से निकलकर रैली शहर के चांदनी चौक और वीआईपी रोड होते हुए परेड ग्राउंड तक पहुंची, जहां कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान लोगों से शराब, गुटखा और धूम्रपान जैसे हानिकारक आदतों से दूर रहने की अपील की गई। उत्पाद निरीक्षक अमित आनंद ने जागरूकता बढ़ाते हुए कहा कि नशा विभिन्न गंभीर बीमारियों का कारण बनता है, खासकर गुटखा और तंबाकू सेवन से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। कार्यक्रम के दौरान उत्पाद निरीक्षक अमित आनंद, मो. इमरान अंसारी, शिक्षा विभाग के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार, सुरेश कुमार, संदीप कुमार, तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र पासवान समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/gAe9QBE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply