कटिहार में ससुराल में सो रहे एक युवक की उसके पड़ोसी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना सहायक थाना क्षेत्र के मिर्ची बड़ी वार्ड संख्या 5 स्थित शीतला स्थान के निकट जिला अतिथि गृह के बगल में जग्गू झोपड़ी में हुई। मृतक की पहचान सहरसा निवासी सौरभ कुमार (25) के रूप में हुई है, जिसकी शादी मसोमात रीना देवी की बेटी चांदनी से 14 नवंबर को हुई थी। हत्या का आरोप पड़ोसी शंकर कुमार (25) पर लगा है। कटिहार में मजदूरी का काम करता था मृतक मृतक सौरभ कटिहार में मजदूरी का काम करता था। उसकी दोस्ती पड़ोस में रहने वाले शंकर से थी, जो नशे का आदी था। चांदनी कुमारी ने बताया कि सौरभ अक्सर शंकर को नशा न करने की सलाह देता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस भी हुई थी। पत्नी घर पर कर रही थी काम घटना वाले दिन सुबह चांदनी अपने घर के आंगन में झाड़ू-बर्तन का काम कर रही थी। तभी नशे में धुत शंकर आया और सो रहे सौरभ पर चाकू से हमला कर फरार हो गया। चांदनी ने चीख सुनकर दौड़कर देखा तो शंकर को भागते हुए देखा। उसने आसपास के लोगों को बुलाकर घटना की जानकारी दी। आरोपी शंकर कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शंकर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक सौरभ की सास मसोमात रीना देवी ने बताया कि उनके पति की मौत के बाद वह चूल्हा-चौका का काम कर परिवार का भरण-पोषण करती हैं। उसका 4 बेटा और एक बेटी है, जिनमें से 2 बेटा कटिहार से बाहर मजदूरी करता है और 2 छोटे बच्चे घर पर रहते हैं। इस घटना से परिवार पर और भी संकट आ गया है। बेहतर इलाज के लिए भागलपुर हायर सेंटर एक बेटी कि किसी तरह से उसने शादी करवाई थी। घटना के दिन मंगलवार की सुबह-सुबह चूल्हा चौका काम का करने निकल गई थी। अचानक उसे पता चला कि उसकी दामाद को किसी ने चाकू मार दिया है तो वह दौड़कर अपने घर पहुंची तो उसका दामाद बिछावन पर दर्द से तड़प रहा था ।आसपास के लोगों ने तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे भागलपुर हायर सेंटर भेज दिया। इधर घटना की जानकारी पीड़िता ने सहायक थाना पुलिस को लिखित आवेदन रूप में दी। पुलिस ने तत्काल आरोपी नशेड़ी युवक की घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत शुक्रवार की सुबह भागलपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सौरभ की मौत हो गई। घटना के बाद मानव परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक को कटिहार सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर पहुंचे। कोई घटना की जानकारी युवक के घर परिजनों को भी दी गई हैं। घटना 2 दिन पहले हुई – सहायक थाना प्रभारी आनंद कुमार सहायक थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि घटना 2 दिन पूर्व घटित हुई थी परिजनों की लिखित शिकायत के बाद नशेड़ी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वहीं अब उसके ऊपर हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है घटना की जांच की जा रही है। इधर घटना को लेकर निगम पार्षद मनीष कुमार बिट्टू घोष ने बताया कि यह निर्मम हत्या है। जहां घटना घटी है उसे इलाके में जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर भूमिहीन परिवारों को बसाया है जहां मजदूरी करने वाले युवक सुबह शाम नशे का सेवन करते हैं प्रशासन को इस पर लगाम कसने की जरूरत है।
https://ift.tt/Y8hF3pW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply