भास्कर न्यूज | गोपालगंज जिले में नशामुक्ति अभियान को बल देने के उद्देश्य से वुधवार की सुबह शहर में जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई। जिला प्रशासन के नेतृत्व में आयोजित इस प्रभात फेरी में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्य, शिक्षक और अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूरा शहर नशा छोड़ो जीवन को संवारो, स्वस्थ समाज की पहचान,नशा मुक्त हो बिहार जैसे नारों से गुंजायमान रहा। सुबह 8 बजे जिला मुख्यालय से शुरू हुई प्रभात फेरी में बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। हाथों में जागरूकता से भरी तख्तियां, बैनर और रंग-बिरंगे पोस्टर लिए स्कूली बच्चों ने नशा उन्मूलन का मजबूत संदेश दिया। बच्चे पूरे जोश के साथ नारों के माध्यम से समाज को यह प्रेरणा देते नजर आए कि नशा केवल व्यक्ति को नहीं, बल्कि परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है।प्रभात फेरी में जिला प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार तथा उत्पाद कर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अधिकारियों ने बच्चों की सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं और स्कूली बच्चों को नशा के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिले में नशा नियंत्रण के लिए लगातार जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें समाज के हर वर्ग को शामिल करने का प्रयास हो रहा है।अभियान में शामिल छात्रों ने बताया कि वे नशामुक्ति का संदेश अपने परिवार, मोहल्ले और गांवों तक भी पहुंचाएंगे। कई विद्यार्थियों ने कहा कि आज की पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए ऐसे आयोजनों की जरूरत है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आए।भारत स्काउट एवं गाइड की टीम ने भी अपनी विशेष प्रस्तुति और नारेबाजी के माध्यम से लोगों को नशा त्यागने का संदेश दिया। डीएम ने बताया कि नशा मुक्ति सप्ताह के दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैलियां, स्कूली प्रतियोगिताएं और ग्राम स्तर पर बैठकें शामिल हैं। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इससे बचने की सीख दें।प्रभात फेरी नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस जिला मुख्यालय पहुंची।
https://ift.tt/ofUm6MI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply