करपी|नए वर्ष के पहले दिन क्षेत्र में आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला। छोटे-बड़े, महिला-पुरुष और बुजुर्गों सहित सभी उम्र के लोगों ने बड़ी संख्या में मठ–मंदिर, ठाकुरबाड़ी और अन्य देवालयों में पहुंचकर श्रद्धा-भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि, खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। नए साल की शुरुआत को लेकर सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। किंजर पुनपुन नदी घाट स्थित सूर्य मंदिर, बुढ़वा महादेव मंदिर, किंजर ठाकुरबाड़ी, किंजर बाजार स्थित मां शीतला मंदिर, किंजर उज्जैन पट्टी मोहल्ला स्थित प्राचीन देवी मंदिर तथा किंजर मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक किया। इसके साथ ही धूप-दीप जलाकर और प्रसाद का भोग लगाकर विधिवत पूजा की गई।
https://ift.tt/jAFd53s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply