नवादा जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें प्रस्तुत कीं। कुल 56 शिकायतें दर्ज की गईं। जनता दरबार में जिला पदाधिकारी ने कई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर तत्काल राहत प्रदान की। वहीं, कुछ जटिल मामलों को संबंधित विभागीय अधिकारियों के पास जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया। डीएम ने लोगों की शिकायतें सुनीं दर्ज की गई शिकायतों में थाना-नेमदारगंज, ग्राम-बरेव के दवांत शर्मा द्वारा दाखिल-खारिज, नवादा के बालेश्वर चौधरी द्वारा वारिसलीगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की लापरवाही, थाना-नेमदारगंज, ग्राम-बरेव के कार्तिक कुमार द्वारा प्रशिक्षण में भेजने, थाना-रजौली, डिह रजौली की गौरी देवी द्वारा भूमि विवाद निस्तारण, थाना-नरहट, ग्राम-ईम विगहा के अशोक कुमार द्वारा पक्की सड़क पर दीवार बनाने और थाना-नेमदारगंज, ग्राम-दरियापुर की सविता देवी द्वारा प्रताड़ना से संबंधित आवेदन शामिल थे। शेष मामलों का जल्द निपटारा करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का शीघ्र और पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही या विलंब किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये लोग उपस्थित रहे जनता दरबार में डॉ. अनिल कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, वरीय उपसमाहर्ता डॉ. राजकुमार सिंहा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज चौधरी और अन्य वरीय उपसमाहर्ता उपस्थित थे।
https://ift.tt/RYpn1HJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply