नवादा के सदर अस्पताल से रविवार को एक कैदी पुलिस हिरासत से फरार हो गया। आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर मामलों का आरोपी यह कैदी शौचालय जाने के बहाने खिड़की से कूदकर भाग निकला। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फरार कैदी की पहचान नालंदा निवासी कृष्णा पासवान का बेटा पहलाद कुमार सोनी के रूप में हुई है। वह नवादा मंडल कारा में बंद था। 12 दिसंबर को तबीयत बिगड़ने के बाद उसे उच्च रक्तचाप और हाथ की समस्या के इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था। कैदी का इलाज चल रहा था अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एसडी अरैयर ने बताया कि कैदी का इलाज चल रहा था। CCTV फुटेज में कैदी का भागने का तरीका साफ दिख रहा है। फुटेज के अनुसार, कैदी के हाथों में हथकड़ी नहीं थी और वह बार-बार शौचालय जाने की जिद कर रहा था। तैनात सिपाही ने अकेले शौचालय जाने दिया ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने उसे अकेले शौचालय जाने दिया। कैदी पहले पुरुष शौचालय में गया और फिर वहां से महिला शौचालय में घुसकर खिड़की से छलांग लगाकर फरार हो गया। इस दौरान किसी को उसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कैदी को हथकड़ी क्यों नहीं लगाई गई? उसे अकेले शौचालय जाने की अनुमति क्यों दी गई? और उसके साथ कोई गार्ड क्यों नहीं था? इन सवालों से पुलिस की लापरवाही उजागर होती है। उच्च अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। ड्यूटी पर तैनात जवानों पर निलंबन या विभागीय कार्रवाई की आशंका है। पुलिस अब फरार कैदी की तलाश में छापेमारी कर रही है और इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
https://ift.tt/O8Gi0wt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply