नवादा में उत्पाद टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 LPG गैस टैंकरों से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई NH 20 पर माखर के समीप की गई, जहां कुल 211.5 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। इस मामले में तीनों टैंकरों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्पाद टीम संख्या तीन को बुधवार रात गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से आ रहे तीन LPG गैस टैंकरों (निबंधन संख्या NL01AA3054, NL01AQ3460 और NL01AA3056) के केबिन में विदेशी शराब भरी हुई है। सूचना के आधार पर टीम ने एनएच 20 पर माखर के पास इन टैंकरों का इंतजार किया। टोटल 211.5 लीटर विदेशी शराब बरामद पहला टैंकर NL01AA3054 आने पर उसके केबिन की तलाशी ली गई। इसमें 9 कार्टूनों में विदेशी शराब की कुल 108 बोतलें (प्रत्येक 750 एमएल) मिलीं, जिनकी मात्रा 81 लीटर थी। इसके बाद दूसरे टैंकर NL01AQ3460 के केबिन से 750 एमएल की 36 बोतलें और 375 एमएल की 96 बोतलें बरामद हुईं, जिनकी कुल मात्रा 67.5 लीटर थी। तीसरे टैंकर NL01AA3056 के केबिन से 7 पेटियों में 750 एमएल की कुल 84 बोतलें मिलीं, जिनकी मात्रा 63 लीटर थी। शराब केबिन में छिपाई गई थी इस प्रकार, तीनों गैस टैंकरों से कुल 336 बोतलें यानी 211.5 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। बताया गया कि इन सभी टैंकरों में गैस भरी हुई थी, लेकिन शराब केबिन में छिपाई गई थी। गिरफ्तार चालकों की पहचान अवधेश कुमार, रविंद्र रविदास और संतोष कुमार के रूप में हुई है। रजौली चेकपोस्ट पर सुरक्षित गैस टैंकरों को रखवाया ये सभी नवादा के निवासी हैं। पूछताछ में चालकों ने बताया कि यह शराब नवादा बाईपास पर सोनू कुमार महतो (ग्राम देदौर, थाना मुफस्सिल, जिला नवादा) को पहुंचाई जानी थी। पुलिस ने तीनों गैस टैंकरों को जब्त कर रजौली चेकपोस्ट पर सुरक्षित रखवा दिया है।
https://ift.tt/0nr7IaY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply