नवादा जिला क्रिकेट संघ, नवादा द्वारा आयोजित अंडर-14 चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कल कादिरगंज स्थित आती उच्च विद्यालय मैदान में होगा। यह टूर्नामेंट जिले के उभरते क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा निखारने और प्रदर्शन का मौका देगा। पांच टीमों का गठन, पारदर्शी ट्रायल के बाद चयन इस प्रतियोगिता के लिए कुल पांच टीमों का चयन किया गया है।सभी खिलाड़ियों को पारदर्शी ट्रायल प्रक्रिया के बाद चुना गया है।प्रत्येक टीम में 16-16 खिलाड़ी शामिल हैं। ये टीमें लेंगी हिस्सा भाग लेने वाली टीमों में नवादा बैरियर्स, होंडा हीटर्स, लौंध लवर्स, नारदीगंज लायंस, कादिरगंज कोब्रास शामिल हैं। सभी टीमें लीग आधार पर एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी।पॉइंट्स टेबल की शीर्ष दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी। तैयारियों में कोई कमी नहीं, खिलाड़ियों की ड्रेस का अनावरण टूर्नामेंट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। हाल ही में खिलाड़ियों की आकर्षक नई ड्रेस का अनावरण किया गया।इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, सचिव राकेश कुमार, बीसीए मैनेजर मनीष आनंद, सुभाष प्रसाद और बबलू वर्मा मौजूद रहे। संघ बोला- युवा प्रतिभाओं को मिलेगी बड़ी पहचान अधिकारियों ने कहा कि यह टूर्नामेंट नवादा जिले की क्रिकेट प्रतिभा को निखारने और राज्य स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।संघ समय-समय पर ऐसे आयोजन कर युवा खिलाड़ियों को नया मंच उपलब्ध कराता रहा है। क्रिकेट प्रेमियों से अपील स्थानीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए क्रिकेट प्रेमियों से अपील की गई है कि वे बड़ी संख्या में मैदान पर पहुंचकर युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएँ।
https://ift.tt/x5oE4TI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply