DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नवादा में ‘समृद्ध उद्योग, सशक्त बिहार’ कार्यक्रम:डीएम-एसपी ने किया शुभारंभ; उद्यमियों को मिले निवेश, सहयोग के निर्देश

नवादा के एक निजी होटल में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय-3 योजना के अंतर्गत समृद्ध उद्योग, सशक्त बिहार अभियान के तहत सोमवार को उद्योग वार्ता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएम रवि प्रकाश ने बताया कि सात निश्चय-3 का दूसरा प्रमुख निश्चय “समृद्ध उद्योग, सशक्त बिहार” है। इसका उद्देश्य बिहार को पूर्वी भारत का प्रमुख प्रौद्योगिकी हब बनाना है। राज्य में बड़े उद्योगों के लिए निःशुल्क भूमि, आकर्षक अनुदान और कम से कम 50 लाख करोड़ रुपये निजी निवेश का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापना प्रक्रिया को सरल और सहज बनाया जा रहा है। छोटे उद्योगों को भी मिलेगा समर्थन डीएम ने बताया कि छोटे उद्योगों के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग निदेशालय गठित किया गया है, जबकि स्थानीय उत्पादों के निर्यात हेतु बिहार विपणन प्रोत्साहन प्राधिकरण की स्थापना की जा रही है। इसके अलावा, बंद पड़ी चीनी मिलों को पुनर्जीवित करने का भी संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि नवादा के रजौली प्रखंड के भड़रा क्षेत्र में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है, जहां भूमि अधिग्रहण कार्य प्रगति पर है। उद्यमियों को लाभ और प्रोत्साहन जिला उद्योग केंद्र के परियोजना प्रबंधक अमित विक्रम भारद्वाज ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज-2025 (BIIPP-2025) के तहत उपलब्ध सब्सिडी, अनुदान और अन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने रजौली औद्योगिक क्षेत्र की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए। पुष्प अंजुरी प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक रजनीकांत पांडेय ने बताया कि सरकार से मिले 10 लाख रुपये सीड फंड से उन्होंने अपने व्यवसाय की शुरुआत की, जो आज सफल साबित हुआ। उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा उद्यमियों ने विद्युत आपूर्ति, जल निकासी, बुनकरों की समस्याएं, विपणन, ब्रांडिंग और परिवहन संबंधी चुनौतियों को उठाया। डीएम ने सभी संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का समापन और उपस्थित पदाधिकारी कार्यक्रम का समापन चैम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, अग्रणी जिला प्रबंधक समेत कई अन्य अधिकारी और उद्यमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि राज्य सरकार उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और नवादा क्षेत्र को औद्योगिक निवेश और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए गंभीरता से काम कर रही है।


https://ift.tt/n6HuVXS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *