नवादा में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन और जन-जागरूकता के उद्देश्य से 26 नवंबर को एक प्रचार वाहन/जागरूकता रथ को रवाना किया गया। नालसा और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर सिविल कोर्ट के मुख्य द्वार से इस रथ को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, शिल्पी सोनीराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह लोक अदालत 13 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। शहर में जागरूकता फैलाएगा प्रचार रथ यह प्रचार वाहन शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर आम लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व और लाभों के बारे में जागरूक करेगा। इसका उद्देश्य नागरिकों को अपने लंबित मामलों के त्वरित निपटान के लिए इस लोक अदालत का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है। रथ के माध्यम से पंपलेट भी वितरित किए जाएंगे, जिनमें लोक अदालत से संबंधित जानकारी दी गई है। लंबित मामलों के निपटारे का अवसर राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों का त्वरित और सुलहपूर्ण निपटान करना है। 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली इस लोक अदालत में नागरिक अपने मामलों का समाधान पा सकते हैं। जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिल्पी सोनीराज के साथ कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इनमें सभी जिला एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सचिव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, डिफेंस/पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयंसेवक, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सभी कर्मी शामिल थे।
https://ift.tt/0dluYR4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply