नवादा के गोनावां गांव स्थित लाल बाबा मैरिज हॉल के गैराज में देर रात आग लगने से चार लग्जरी कारें और तीन मोटरसाइकिलें जलकर राख हो गईं। इस घटना में करीब 50 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है। यह घटना नगर थाना क्षेत्र में हुई। बताया जाता है कि आज सुबह करीब 4 बजे मैरिज हॉल के गैराज से आग की लपटें और धुआं निकलता देखा गया। आसपास के लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और मैरिज हॉल के मालिक को सूचना दी। जानबूझकर आग लगाने की आशंका इसके बाद सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक सभी वाहन पूरी तरह जल चुके थे। मैरिज हॉल गोनावां गांव के रविंद्र सिंह का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ किरायेदार भी रहते थे। ग्रामीणों के अनुसार, गैराज का ताला टूटा हुआ था, जिससे उन्हें आशंका है कि आग जानबूझकर लगाई गई है। ग्रामीणों ने गांव में बाहरी असामाजिक तत्वों की आवाजाही की बात भी कही। मुख्य गेट पर नहीं लगा था ताला मैरिज हॉल के मालिक रविंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें आग लगने की घटना की जानकारी लोगों से मिली। उन्होंने शॉर्ट सर्किट की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि यह बिजली का शॉर्ट सर्किट नहीं था, हालांकि गाड़ी में शॉर्ट सर्किट हो सकता है। उन्होंने बताया कि मैरिज हॉल के मुख्य गेट पर आमतौर पर ताला लगा रहता था, लेकिन घटना के समय वह नहीं लगा था। इस आगजनी में लगभग 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, जिसमें तीन मोटरसाइकिलें, चार चार-पहिया वाहन और अन्य सामान शामिल हैं।
https://ift.tt/FhfETvZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply