नवादा में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के लिए मतदान कर्मियों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण संत जोसेफ स्कूल में रविवार को आयोजित किया गया था। निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त सभी मतदान कर्मियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके लिए संत जोसेफ स्कूल, नवादा में 29 अक्टूबर से 02 नवंबर तक एक सुविधा केंद्र स्थापित किया जाएगा। जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार ने बताया कि पोस्टल बैलेट प्रक्रिया के सुचारु संचालन के लिए अधिकारियों और कर्मियों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान निर्वाचन से संबंधित सभी तकनीकी और प्रक्रियागत पहलुओं की जानकारी दी गई, ताकि कर्मी सुगमता और पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया में भाग ले सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाची पदाधिकारी, गोविंदपुर सह उप विकास आयुक्त, नवादा; निर्वाची पदाधिकारी, हिसुआ सह अपर जिला दंडाधिकारी, नवादा; जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, नवादा; तथा कोषांग के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/wTKxzb0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply