नवादा में दिनदहाड़े एक ग्लैमर बाइक चोरी की घटना सामने आई है। बाजार में खड़ी बाइक को चोर ने मात्र 15 मिनट के भीतर चुरा लिया। यह पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर बिना चेहरा छिपाए, सिर पर टोपी लगाए आराम से बाइक के पास पहुंचता है। उसने मास्टर की का इस्तेमाल कर कुछ ही सेकेंड में बाइक का लॉक खोला और धीरे-धीरे बाइक स्टार्ट कर मौके से फरार हो गया। लगभग 15 मिनट के लिए मार्केट चले गए पीड़ित सिसमा गांव निवासी कुंदन कुमार बाजार में किसी काम से आए थे। उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की और लगभग 15 मिनट के लिए मार्केट चले गए। जब वे वापस लौटे, तो उनकी बाइक गायब थी। कुंदन कुमार ने तुरंत CCTV फुटेज चेक किया, जिसमें चोर की यह बेखौफ हरकत सामने आई। इसके बाद उन्होंने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। CCTV फुटेज के आधार पर चोर की पहचान सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि CCTV फुटेज के आधार पर चोर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी गई है। इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा किया है कि चोरों के पास मास्टर की बनाने की तकनीक कहां से आ रही है। जिले में ऐसी चोरियां आम हो गई हैं, जहां चोर मास्टर की का इस्तेमाल कर सेकंडों में वाहनों का लॉक खोल लेते हैं।
https://ift.tt/AGDi3uN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply