नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र के जोगाचक गांव में बंद घर से लाखों रुपए के जेवरात और नगदी की चोरी हो गई है। अज्ञात चोरों ने जेपी सेनानी कपिलदेव मिस्त्री के घर को निशाना बनाया, जब वे श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए थे। चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने गोदरेज का ताला भी खोलकर उसमें रखे लाखों रुपए मूल्य के जेवरात और कैश चुरा लिए। घटना के समय गृहस्वामी कुर्था (अरवल) में थे। जांच के लिए बुलाया गया डॉग स्क्वॉयड स्थानीय लोगों ने रविवार को गृहस्वामी को चोरी की सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद कपिलदेव मिस्त्री ने कौआकोल पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी बुलाया जा रहा है। पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर भी घटना पर नजर बनाए हुए हैं और अपने स्तर पर कार्रवाई में जुटे हैं। समाचार लिखे जाने तक कौआकोल थाना में इस संबंध में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया था।
https://ift.tt/ETHYpDR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply