नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में एक फौजी के बंद घर में लाखों रुपये की चोरी हो गई है। चोरों ने घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी समेत कई लाख रुपये का सामान चुरा लिया। घटना मॉडर्न इंग्लिश स्कूल गली स्थित एक घर में हुई है। पीड़ित फौजी गजेंद्र कुमार, जो पिछले दस वर्षों से नारदीगंज बाजार में रह रहे हैं, ने मंगलवार को थाना प्रभारी को आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर से 24 नवंबर 2025 के बीच उनके बंद घर में चोरी हुई। चोरों ने घर के ऊपर आंगन के छोटे डिरैची से फांदकर और ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। गजेंद्र कुमार वर्तमान में बीएमपी में तैनात हैं और सोनपुर मेले में उनकी ड्यूटी लगी हुई थी, वे अवकाश पर घर आए थे। गोतिया के श्राद्ध कार्यक्रम में गया था परिवार गजेंद्र कुमार के अनुसार, घटना के समय वे अपनी पत्नी और परिवार के साथ पैतृक गांव असाढ़ी गोतिया में एक श्राद्ध कार्यक्रम में गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने सूने घर का फायदा उठाया और घर में रखे सोने, चांदी और नकदी सहित लाखों रुपए से अधिक के सामान पर हाथ साफ कर दिया। 15 लाख का सामान और नगद चोरी चोरी हुए सामान में एक जोड़ी झुमका, बड़ा और छोटा बाली, टॉप्स, पांच अंगूठियां, दुर्गा जी के दो लॉकेट, एक नथिया और एक सिकड़ी शामिल हैं। सोने का कुल वजन लगभग 125 ग्राम से अधिक बताया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 से 15 लाख रुपए के बीच है। नकदी को मिलाकर कुल नुकसान 15 लाख रुपए से ऊपर का आंका गया है। पीड़ित ने थाने दर्ज कराई शिकायत पीड़ित फौजी ने पुलिस से इस चोरी की घटना की गहन जांच करने और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। नारदीगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/J6BGC8K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply