नवादा में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार की टीम ने शुक्रवार को अकबरपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक (SI) प्रमोद कुमार पटेल को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी थाना गेट के पास की गई। निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक गौतम कृष्णा ने बताया कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के वरनामा गांव निवासी विकास कुमार ने पटना स्थित ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि अकबरपुर थाना कांड संख्या 484/25 में उनके बहनोई और भांजे को गिरफ्तार न करने तथा केस डायरी में मदद करने के एवज में एसआई प्रमोद कुमार रिश्वत की मांग कर रहे थे। निगरानी ब्यूरो ने पूरे मामले का सत्यापन किया शिकायत मिलने के बाद निगरानी ब्यूरो ने पूरे मामले का सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान आरोपी एसआई द्वारा रिश्वत मांगे जाने के ठोस सबूत मिले। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर निगरानी थाना कांड संख्या 02/26 दर्ज किया गया। विशेष टीम का गठन कर जाल बिछाया गया इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक गौतम कृष्ण के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर जाल बिछाया गया। पूर्व निर्धारित योजना के तहत, जैसे ही एसआई प्रमोद कुमार ने परिवादी से 25 हजार रुपये रिश्वत ली, निगरानी टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें अकबरपुर थाना गेट से गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की जांच जारी गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उसे पटना के माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी में पेश किया जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अनुसार, चालू वर्ष में भ्रष्टाचार के खिलाफ यह दूसरी प्राथमिकी है, जबकि ट्रैप से जुड़ा यह पहला मामला है। इस कार्रवाई में एक अभियुक्त को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया और कुल 25 हजार रुपए की रिश्वत बरामद की गई।
https://ift.tt/BHhQDyM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply