नवादा से एक दुखद घटना सामने आई है। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में रविवार को विक्रम कुमार (26) की तालाब में डूबने से मौत हो गई। विक्रम अपने घर का सबसे बड़ा बेटा था। मृतक विक्रम कुमार के पिता मनोज साव कोलकाता में भुंजा का व्यवसाय करते हैं। विक्रम वहां पिता की दुकान संभालता था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उठाते थे। लगभग 6 महीने पहले धान की फसल के मौसम में वो गांव लौट आया था और खेतों में परिवार की मदद कर रहा था। घर से खुले में शौच करने निकला था घटना रविवार की है। विक्रम घर से खुले में शौच करने निकला था। घर से लगभग 500 मीटर दूर एक तालाब के पास पानी लेने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में गिर गए। उन्हें तैरना नहीं आता था, जिसके कारण वे पानी से बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौत हो गई। गोविंदपुर थाने के एसआई रमेश कुमार मौके पर पहुंचे घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाने के एसआई रमेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच-पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस हादसे से विक्रम के परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर है, क्योंकि परिवार ने अपना कमाऊ सदस्य खो दिया है।
https://ift.tt/PFLcDb1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply