नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधो बीघा गांव में रविवार देर रात जमीन विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर देने का मामला सामने निकल कर आया है। मृतक की पहचान राहुल कुमार उर्फ त्रिलोकी कुमार (25) के रूप में हुई है, जो अर्जुन यादव का बेटा था। राहुल के शव पर गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर निशान मिले हैं। उनकी पत्नी प्रीति कुमारी ने बताया कि पांच माह की गर्भवती हैं और घटना के समय अपने मायके नंदलाल बीघा में थीं। प्रीति ने बताया कि गर्भावस्था के कारण पति ने उन्हें मायके में रहने को कहा था। रविवार रात से राहुल का फोन नहीं लग रहा था। सोमवार को पता चला कि उनके पति की मौत हो गई है जब वह ससुराल पहुंची तो देखा कि पति की हत्या कर दी गई है। बड़े भाई और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों पर लगाया आरोप प्रीति कुमारी ने हत्या का आरोप मृतक के बड़े भाई और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों पर लगाया है। उन्होंने बताया कि राहुल का अपने बड़े भाई से लंबे समय से जमीन-जायदाद को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद में कई बार मारपीट भी हुई थी। प्रीति ने आशंका जताई है कि इसी पुरानी रंजिश के चलते राहुल की हत्या की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। इस हत्या की खबर से पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पांच माह की गर्भवती पत्नी के विधवा होने और आने वाले बच्चे के अनाथ होने की स्थिति ने लोगों को झकझोर दिया है।
https://ift.tt/m0EOQwB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply